Shraddha Murder Case: आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी, कोर्ट ने पुलिस को दिया ये आदेश

0
83
Shraddha Murder Case
Shraddha Murder Case

Shraddha Murder Case: दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस को निर्देश दिया है कि आफताब को गर्म कपड़े मुहैया कराए जाए। बताया जा रहा है कि आफताब पूनावाला ने पढ़ाई के लिए लॉ की कुछ किताबें मांगी है।

गौरतलब है कि इससे पहले 4 जनवरी को DNA रिपोर्ट सामने आई थी। जिसके मुताबिक, पुलिस जांच में जो बाल और हड्डी बरामद हुई थी वह श्रद्धा के ही थे। दिल्ली पुलिस ने कहा कि नमूनों की माइटोकॉन्ड्रियस डीएनए रिपोर्ट मृतका के पिता और भाई के डीएनए से मेल खाते हैं। बता दें कि नमूने परीक्षण के लिए हैदराबाद के सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग डायगोनैटिक में भेजे गए थे।

Shraddha Murder Case: आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी, कोर्ट ने पुलिस को दिया ये आदेश
Shraddha Murder Case: आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी, कोर्ट ने पुलिस को दिया ये आदेश

Shraddha Murder Case: कहां तक पहुंची पुलिस की जांच?

अपनी ही लिव-इन पार्टनर को जान से मारने और उसके शव के टुकड़े करने के आरोप में आफताब पूनावाला जेल में बंद है। श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस ने दिल्ली से लेकर मुंबई तक जांच की और कई अहम सबूत जुटाए। हाल ही में दिल्ली पुलिस के हाथ एक ऑडियो लगा है। उस ऑडियो में श्रद्धा और आफताब की आवाज है। इस ऑडियो से ये साफ हो गया था कि श्रद्धा को आफताब टॉर्चर करता था।

पुलिस इसे सबूत के तौर पर देख रही है। पुलिस को दोनों का एक वीडियो भी मिला है। इस वीडियो में आफताब की काउंसलिंग की जा रही है। वीडियो मुंबई का है। इस कारण पुलिस ने आफताब का रिकॉगनाईजेशन टेस्ट भी करवाया है। इस टेस्ट में आफताब की 3D इमेज ली गई है ताकि आफताब बाद में अपने बयान से मुकर न जाएं।

Shraddha Murder Case: आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी, कोर्ट ने पुलिस को दिया ये आदेश
Shraddha Murder Case: आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी, कोर्ट ने पुलिस को दिया ये आदेश

Shraddha Murder Case: आफताब ने श्रद्धा के किए थे 35 टुकड़े

बता दें कि साल 2022 में 18 मई को श्रद्धा का आफताब ने बेरहमी से कत्ल कर दिया। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और लिव-इन में रहते थे। मगर एक झगड़े के बाद आफताब ने पहले श्रद्धा का गला दबाया जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद उसने उसके शरीर के टुकड़े कर दिए। इन टुकड़ों को आरोपी कई दिनों तक महरौली के जंगलों में रात के अंधेरे में फेंकता रहा। मगर इस राज से पर्दा उस वक्त उठा जब श्रद्धा के पिता ने अपनी बेटी के कई दिनों से लापता होने की पुलिस से शिकायत की।

संबंधित खबरें:

Crime Patrol में दिखाई गई श्रद्धा मर्डर केस की कहानी! विरोध के बीच चैनल का आया बयान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here