Farm Laws Repealed: 1 दिसंबर को SKM ने बुलाई Emergency Meeting, आंदोलन और MSP को लेकर होगी चर्चा

0
333
Farmers Organization Press Conference (Pic: ANI)

Farm Laws Repealed: कृषि कानून वापसी विधेयक सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन पारित हाे गया। बिल पास होने के बाद किसान संगठन BKU Kadian ने अपनी आगे की रणनीति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी है। बीकेयू कादियान के अध्यक्ष हरमीत सिंह कादियान (Harmeet Singh Kadian) ने कहा कि एक दिसंबर को SKM (संयुक्त किसान मोर्चा) की बैठक होगी। MSP कमेटी और आंदोलन करने को लेकर फैसला अगली बैठक में लिया जाएगा। चार दिसंबर को होने वाली बैठक तय समय के अनुसार होगी। 1 दिसंबर को एक आपातकालीन और विशेष बैठक है। यह बैठक उन किसान संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित की जाएगी जो सरकार के पास 11 दौर की वार्ता के लिए गए थे।

कृषि कानून वापसी विधेयक पारित

Loksabha ने सोमवार को कृषि कानून वापसी विधेयक को पारित कर दिया है। संसद के शीतकालीन सत्र की आज शुरुआत हुई और केंद्रीय कृषि मंत्री ने सदन में कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए विधेयक पेश किया। इस बीच विपक्ष ने केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद इस पर बिना बहस के बिल को पास कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: Loksabha ने कृषि कानून वापसी विधेयक किया पारित, पढ़ें शीतकालीन सत्र से जुड़ी 10 बड़ी बातें…