दिल वालों के दिल्ली के लिए एक बुरी खबर है क्योंकि राजधानी की धड़कन और लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो का किराया फिर से बढ़ने वाला है। खबरों के मुताबिक यात्री किरायों में 20 से 33 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी। बढ़ा हुआ किराया आने वाले 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के सूत्रों के मुताबिक अब दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया 50 रूपए से बढ़कर 60 रूपए हो जाएगा, वहीं न्यूनतम किराया पहले की भांति 10 रूपया ही रहेगा। नए दरों के अनुसार यात्रियों को 2 किमी तक के लिए 10 रुपये, 2 से 5 तक के लिए 15 की जगह 20 रुपये, 5 से 12 तक के लिए 20 की जगह 30 रुपये, 12 से 21 तक के लिए 30 की जगह 40 रुपये. 21 से 32 तक के लिए 40 की जगह 50 रुपये और 32 किमी से अधिक के सफर के लिए 50 की जगह 60 रुपये देने होंगे। इस तरह यात्रियों को किराया बढ़ने पर 10 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।
पढ़ें – दिल्ली मेट्रो में 77 फीसदी पॉकेटमार महिलाएं
गौरतलब है कि इससे पहले भी डीएमआरसी मई में किराया बढ़ा चुका है, जिसके बाद से मेट्रो यात्रियों की संख्या में कमी भी आई है। अब डीएमआरसी दूसरे फेज में फिर से किराया बढ़ाने जा रहा है, जिसके परिणाम भी नकारात्मक आने की पूर्ण संभावना है।
पढें – मई में कितना बढ़ा था मेट्रो का किराया
आपको बता दें कि डीएमआरसी के सर्वे में ये बात सामने आई है कि मेट्रो में सबसे ज्यादा नौकरी पेशा लोग ही सफर करते हैं। ये वो लोग हैं जो हर महीने 10 से 30 हजार रुपये कमाते हैं। जबकि 50 हजार रुपये प्रतिमाह कमाने वाले लोग कम ही मेट्रो में सफर करते हैं। इसलिए दूसरे चरण का किराया बढ़ने से यात्रियों की जेब पर खर्च का बोझ बढ़ेगा और यात्री संख्या और गिरेगी।