Fact Check: क्या आपको भी मैसेज आया? केंद्र सरकार फ्री लैपटॉप दे रही है! यहां पढ़ लें पूरी जानकारी

इन दिनों एक वेबसाइट लिंक के साथ टेक्स्ट मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि भारत सरकार देशभर के सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही है।

0
213
Fact Check
Fact Check

Fact Check: सरकार देश में डिजिटल इकॉनमी को मजबूत बनाने के लिए तरह-तरह के कदम उठा रही है। इन दिनों एक वेबसाइट लिंक के साथ टेक्स्ट मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि, केंद्र सरकार (Central Government) छात्र-छात्राओं को फ्री में लैपटॉप दे रही है। मैसेज में इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर करने की भी बात कही गई है। जब आप मैसेज के साथ भेजे गए लिंक को ओपन करेंगे तो आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएगी। लेकिन अगर आपको फ्रॉड से बचना है तो इस मैसेज को इग्नोर करें।

Fact Check
Fact Check

Fact Check: सरकार नहीं चला रही फ्री लैपटॉप स्कीम

बता दें कि सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है जिसमें, फ्री लैपटॉप दिया जाए। यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। इस मैसेज पर ध्यान न दें और अपने आसपास लोगों को भी इस फर्जीवाड़े से बचने के लिए सर्तक करें। बता दें कि यह जानकारी PIB Fact Check द्वारा जारी की गई है। PIB एक सरकारी फैक्ट चेक एजेंसी हैं। इस एजेंसी ने लोगों के फोन पर भेजे जा रहे मैसेज की जांच पड़ताल की है और इस दावे को फर्जी करार दिया है। पीआईबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए इस मैसेज को पूरी तरह से FAKE बताया है।

ठगी के इरादे से भेजे जा रहे हैं मैसेज

बता दें कि ऑनलाइन धोखेबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हर बार फ्रॉड करने वाले नए तरीके अपनाते हैं। आए दिन पेटीएम केवाईसी के नाम पर तो कभी एटीएम या क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर लोगों को चूना लगाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। अब स्कैमर्स ने फ्रॉड करने का एक नया तरीका निकाला है। लोगों के फोन पर कुछ दिनों से सरकारी योजनाओं की आड़ में ठगी करने की कोशिश की जा रही है।

संबंधित खबरें: