Earthquake: पाकिस्तान में भूकंप के चलते 9 लोगों की मौत, 100 लोग जख्मी, भारत में भी महसूस किए गए झटके

0
200
Earthquake in New Zealand
Earthquake

Earthquake: अफगानिस्तान में मंगलवार (21 मार्च) रात 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके पाकिस्तान और भारत तक महसूस किए गए। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान में भूकंप से अब तक कम से कम 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 100 लोग जख्मी भी हुए हैं। हालांकि अफगानिस्तान और भारत में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान में रात 9:47 बजे आया और भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। भूकंप के झटके इस्लामाबाद, लाहौर, क्वेटा, रावलपिंडी, पेशावर समेत कई शहरों में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था। भूकंप से इस्लामाबाद और रावलपिंडी में कई इमारतों पर दरारें आ गई हैं।

Earthquake: भारत में भी महसूस किए गए झटके

भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में काफी देर तक धरती कांपती रही। नोएडा के एक निवासी ने कहा कि उसने काफी देर तक पंखे को हिलते हुए दिखा जिसके बाद बिल्डिंग में भगदड़ मच गई और लोग बाहर भागने लगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, “दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित होंगे।”

Earthquake in New Zealnad
Earthquake

अफगानिस्तान में भी आया भूकंप

वहीं अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से अभी किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। राष्ट्रीय भूकंप सूचना केंद्र के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इसके असर वाले इलाकों में अफरातफरी का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here