देशभर से जगहृ-जगह से बुधवार को आए आंधी-तूफान में जान-माल की हानि के नुकसान की खबरें आई है। यूपी और राजस्थान में इस तूफान से भारी तबाही हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी-राजस्थान में 67 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस तूफान में कई मवेशियों के भी मारे जाने की खबर भी है।

आगरा में बुधवार देर रात आए आंधी-तूफान में अब तक 34 लोगों के मारे जाने की सूचना है। जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। इसके साथ ही आंधी-तूफान से फसलों को भी नुकसाम पहुंचा है। तूफान का सबसे ज्यादा असर खेरागढ़, फतेहाबाद, पिनाहट और अछनेरा में हुआ है।

बता दें कि राजस्थान में भी आंधी-तूफान से हुई तबाही में करीब 33 लोगों की मौत हुई है और करीब 100 लोग घायल होने की आशंका है। आंधी तूफान से राजस्थान के भारपुर, धोलपुर, अल्वर और झुंझू जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। वहीं तेज रफ्तार आंधी-तूफान से खेतों में कटे पड़े गेंहूं की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है।

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलौत ने भारी तबाही और मौतों के प्रति शोक जताते हुए अपने जमन्दिन की पार्टी कैंसिल कर दी है। गहलौत ने ट्वीट कर परने वाले लोगों और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।कांग्रेस महासचिव अशोक गहलौत ने शोक व्यक्त करते हुए अपने जन्मदिन की पार्टी भी कैंसिल कर दी है।

इसके अलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबंधित जिलों में भारी नुकसान के लिए मुआवजा जारी करने के आदेश दिए हैं।