Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के बाहर तोड़फोड़ मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में केंद्र की ओर से पेश हुए एएसजी संजय जैन ने आप नेता की उस याचिका का विरोध किया जिसमें दावा किया गया था कि कथित हमला दिल्ली पुलिस की मौन भागीदारी से किया गया था। उन्होंने कहा कि इस पर गृह मंत्रालय और पुलिस के बीच एक बैठक हुई है। सरकारी वकील एएसजी संजय जैन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Arvind Kejriwal के आवास पर हमले की हो एसआईटी जांच: Abhishek Singhvi
एएसजी संजय जैन ने दिल्ली उच्च न्यायालय को यह भी बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी, इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई थी। वहीं आप की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि घटना के सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित किया जाना चाहिए। उन्होंने पीएम सुरक्षा उल्लंघन मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि हम इस घटना की इसी तरह की एसआईटी जांच की मांग कर रहे हैं।
‘द कश्मीर फाइल्स’ पर केजरीवाल के टिप्पणी के बाद हुआ था विरोध प्रदर्शन
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा था कि करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। बुधवार दोपहर करीब 1 बजे कुछ प्रदर्शनकारियों ने दो बैरिकेड्स तोड़ दिए और मुख्यमंत्री के घर पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा किया, नारेबाजी की। वे पेंट का एक छोटा सा बॉक्स ले जा रहे थे जिससे उन्होंने दरवाजे पर पेंट फेंका।
संबंधित खबरें…