Chhattisgarh Police द्वारा Kalicharan Maharaj को हिरासत में लेने के बाद आरोपी के वकील को इसकी सूचना दी गई है। पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई कि रायपुर पुलिस द्वारा थाना टिकरापारा के अपराध क्रमांक 578/21 के आरोपी कालीचरण उर्फ अभिजीत धनंजय सराग को मध्यप्रदेश के खजुराहो के पास से हिरासत में लिया गया है।

छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि कालीचरण महाराज को हिरासत में लेने के 24 घंटे के भीतर रायपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष उन्हें प्रस्तुत किया जाएगा। इस प्रकार रायपुर पुलिस द्वारा पूरी विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए काली चरण को हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में अपनी बात रखते हुए कालीचरण महाराज ने Mahatma Gandhi के खिलाफ अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया था। उसने मंच से Mahatma Gandhi को गाली दी थी और नाथूराम गोडसे को उनकी हत्या के लिए सही बताया था।
#ReleaseKalicharanMaharaj की हो रही है मांग
कालीचरण द्वारा महात्मा गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद कई लोगों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी। अब उनकी गिरफ्तारी के बाद कई लोग उनको छुड़ाने के लिए गुहार लगा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #ReleaseKalicharanMaharaj के साथ कई यूजर्स ट्वीट कर रहे हैं।
कालीचरण की रिहाई की मांग करते हुए @RamSDhuriya नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ”कालीचरण महाराज को इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वे हिंदू धार्मिक नेता हैं लेकिन मौलाना साद का आज तक पता नहीं है और न ही उसे गिरफ्तार किया जा सकता।” वहीं @iSinghApurva नाम की यूजर ने ट्विटर पर ट्वीट किया, ”जल्द से जल्द से #ReleaseKalicharanMaharaj”
Narottam Mishra ने Kalicharan Maharaj की गिरफ्तारी पर जताई आपत्ति
कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) की गिरफ्तारी पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है। छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि संघीय नियम इसकी इजाजत नहीं देते हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस को मध्यप्रदेश पुलिस को इन्फॉर्म करना चाहिए था। हमने एमपी के डीजीपी को छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात करने के लिए कहा है।
