देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण पूरे चरम पर है। बढ़ता पदूषण लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। दिल्ली में हवा की क्वॉलिटी बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली ही नहीं इसके अलावा एनसीआर में भी प्रदूषण के स्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है। AQICN के मुताबिक, बुधवार सुबह दिल्ली के आरकेपुरम इलाके में एयर क्वालिटी 660 और ओखला-2 में 738 दर्ज की गई जो बेहद खतरनाक स्तर है।

राजस्थान की ओर से आ रही हवाओं के कारण मंगलवार शाम दिल्ली-एनसीआर जैसे धूल की चादर ओढ़े हुए था और विजिबिलिटी कम हो गई थी। इस वजह से सप्ताह में पहली बार हवा की क्वॉलिटी ‘खराब’ के स्तर तक पहुंच गई। मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो सोमवार को खराब हुई हवा की क्वॉलिटी अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही खराब रहेगी और इसके और खराब होने की आशंका है।

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में तेज हवाएं चलीं जिनकी गति 30-35 किमी/घंटा थी। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे। मंगलवार को दिल्ली की क्वॉलिटी बेहद खराब हो गई। वहीं, तापमान भी काफी ज्यादा रहा। मंगलवार को दिल्ली का तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा यानी 41.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 3 डिग्री ऊपर है। विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान और बढ़ सकता है।

रीजनल मौसम कार्यालय में वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘ऐंटी सायक्लॉनिक विंड सिस्टम के कारण राजस्थान और हरियाणा से दिल्ली की ओर आने वाली धूल बढ़ी है। अगले कुछ दिनों तक हवा साफ नहीं रहेगी, उसमें धूल काफी मात्रा में होगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here