दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर की 10वीं मंजिल से कूदकर एक एसीपी रैंक के अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक वो अपने दफ्तर में तकरीबन 9 बजे पहुंचे थे और 10 बजे उन्होंने आत्महत्या कर ली।
बिल्डिंग से छलांग लगाने के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एसीपी को मृत घोषित कर दिया। एसीपी का नाम प्रेम बल्लभ है उनकी उम्र 55 साल है।
फिलहाल अभी तक आत्महत्या क्यों की उसके पीछे क्या वजह थी अभी तक पता नहीं चल पाया है। उनका शव मुख्यालय के मेन गेट के सामने पड़ा मिला। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एसीपी वल्ल्भ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और ट्रैफिक यूनिट में भी तैनात रहे थे। उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए 2016 में पुलिस मेडल भी दिया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इस खुदकुशी पर पुलिस महकमा भी हैरान है। आपको बात दें कि 16 नवंबर को 35 वर्षीय पुलिस हेड कांस्टेबल ने दिल्ली सचिवालय की वीवीआईपी पार्किंग एरिया पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।