ब्रिटेने में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने खतरा पैदा कर दिया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत अलर्ट मोड पर है। देश में सावधानी बरती जा रही है। नए स्ट्रेन को रोकने के लिए मंगलवार रात को ब्रिटेन से भारत आने और जाने वाली सभी फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है।
सतर्कता बरते हुए दिल्ली सरकार ने ब्रिटेन से आए सभी लोगों के घर-घर जाकर जांच करने का फैसला किया है। मिली जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर से अब तक ब्रिटने से लगभग 7,000 लोग दिल्ली पहुंचे हैं।
इन यात्रियों में से 20 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को क्वारंटीन कर दिया है। यात्रियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है। टेस्ट के बाद ही पुष्टि हो पाएगी, भारत में नए वायरस ने प्रवेस किया या नहीं। निगेटिव आने पर जिन्हें घर भेजा जाएगा जहां उन्हें 7 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा।
सरकार के मुताबिक देश में अब तक ब्रिटेन में फैले नए कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने कहा कि हमारे देश में ऐसा सिग्नल नहीं पाया है। हमें नजर रखना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नए दिशानिर्देश इस बार काफी सख्त हैं।
इन निर्देशों के मुताबिक ऐसे यात्री जो ब्रिटेन से 25 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच भारत पहुंचे हैं उनसे जिला निगरानी अधिकारी संपर्क करेंगे। उनसे रोजाना अपनी सेहत की जांच कर जानकारी देने को कहा जाएगा। वहीं 9 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से आए यात्रियों का ब्योरा भी राज्य सरकारों को भेजा जाएगा।
बता दें कि, भारत में मृत्यु दर भी बाकी देशों से काफी नीचे है। प्रति 10 लाख लोगों में देश में 2 करोना मरीजों की मौत हो रही है जबकि दुनिया के लिए इसका औसतम आंकड़ा 10 है। स्वास्थ्य विभाग ने ये भी साफ किया कि अभी तक की जांच में भारत में कोरोना वायरस म्यूटेशन का कोई मामला नहीं मिला है।