Deepak Pandey: महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल किया है। इस बड़े फेरबदल के तहत नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे सहित करीब 40 सीनियर पुलिस अधिकारियों का प्रमोशन या ट्रांसफर कर दिया गया। बता दें कि दीपक पांडे के नाम पर इसलिए जोर दिया जा रहा है क्योंकि हाल ही में दीपक पांडे ने नासिक में मस्जिदों के 100 मीटर के दायरे में, अजान से 15 मिनट पहले और बाद में लाउड स्पीकर पर कोई भी धार्मिक भजन और गाने नहीं बजाने का आदेश दिया था।

साथ ही कुछ दिनों पहले उन्होंने राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों पर भू-माफियाओं के साथ साठगांठ होने का आरोप लगाया था। इस मुद्दे के सार्वजनिक होने के कारण उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था।
Deepak Pandey की जगह कौन होंगे नासिक के नए पुलिस आयुक्त?
बता दें कि नासिक के पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे के ट्रांसफर होने के बाद अब पुलिस उप महानिरीक्षक (वीआईपी सुरक्षा) जयंत नाइकनवारे, नासिक पुलिस कमिश्नर के रूप में तैनात किए गए हैं। वहीं अब पांडे को विशेष महानिरीक्षक (महिला विभाग पर अत्याचार की रोकथाम) के पद पर नियुक्त किया गया है।
क्या है मामला?
दरअसल, इन दिनों हर तरफ लाउड स्पीकर को लेकर बवाल चल रहा है, वहीं कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र में एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने कहा था कि यदि लाउड स्पीकर बंद नहीं करवाया गया तो वह फिर मस्जिदों के सामने लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे।

वहीं दूसरी तरफ 18 अप्रैल को मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे ने कहा कि आए दिन लगातार मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को रोकने की मांग की जा रही है, लेकिन ये किसी को भी पता नहीं है कि अजान की गूंज को रोकने वाले को पहले भजन की गूंज रोकनी पड़ेगी।
जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने बड़ा आदेश देते हुए कहा, अजान से पहले और बाद में 15 मिनट के भीतर भजन की अनुमति नहीं होगी। मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में हनुमान चालीसा बजाने की इजाजत नहीं होगी।
संबंधित खबरें:
- लाउडस्पीकर विवाद पर बोले Raj Thackeray- मुसलमानों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं
- Raj Thackeray के Loudspeaker वाले बयान के बाद MNS कार्यालय में लाउडस्पीकर से बज रही है Hanuman Chalisa, देखें VIDEO