आतंक मचाने आए अपराधी खुद ही आतंक का शिकार हो गए। बिहार के आरा जिले में एक बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हो गई है। यहां के हरखेन कुमार धर्मशाला के पास बम ब्लास्ट हो गया। गनीमत रहा कि बम लो डेंसिटी था। इस ब्लास्ट में एक आतंकी बुरी तरह जख्मी हो गया है। बिहार के भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित सब्जी गोला के समीप स्थित हरखेंन कुमार जैन धर्मशाला गुरुवार की सुबह बम विस्फोट से दहल गया। घटना उस समय हुई, जब कोलकाता से आए करीब आधा दर्जन अपराधियों के पास रखे बम फट पड़े। घटना में दो अपराधी घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे बैंक लूट की घटना को अंजाम देने आरा पहुंचे थे। बम का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके में पूरी तरह दहशत फैल गई है।
खबरों के मुताबिक, आज सुबह 5 बजे कोलकाता से 5 संदिग्ध आतंकवादी आरा पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद वो सीधे धर्मशाला चले गए। उनके कमरे में सामान रखने के दौरान यह ब्लास्ट हो गया है। एडीजी (मुख्यालय) एके सिंघल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। देशी बम ब्लास्ट हुआ है। आगे की जांच जारी है। मौके पर नगर इंस्पेक्टर जे पी सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर धर्मशाला के रजिस्टर को जब्त कर लिया। साथ ही धर्मशाला में बाहर से किसी के आने या बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि अभी तलाशी अभियान चलाया जायेगा।
बता दें कि पिछले महीने जनवरी में ही बोधगया को दहलाने की साजिश नाकाम हो गई थी. आतंकियों ने महाबोधि मंदिर परिसर के पास तीन जगहों पर विस्फोटक छुपा रखे थे।