DDCA: दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) में पारदर्शिता के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, BCCI के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना और डीडीसीए को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। हालांकि केंद्र ने कहा कि उसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। फिर भी हम सभी पक्षों की तरफ से जवाब दाखिल हो जाने के बाद इस पर विचार करेंगे। अब हाईकोर्ट इस मामले पर सुनवाई 18 अप्रैल को करेगा।
DDCA में पारदर्शिता को लेकर कीर्ति आजाद ने दायर की है याचिका
दरअसल दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन की सदस्यता दिए जाने में पारदर्शिता न बरते जाने को लेकर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कीर्ति झा आजाद ने याचिका दाखिल की है। आजाद ने कहा है कि DDCA में परिवारवाद हावी है। कुछ परिवार के कई सदस्य कई लोग डीडीसीए के सदस्य हैं।
इसके अलावा याचिका में DDCA में एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त करने और DDCA में अस्थाई सदस्यता दिए जाने पर भी रोक लगाने की मांग की है।
बता दें कि आज दिल्ली हाई कोर्ट ने कीर्ति आजाद की याचिका के आधार पर दिल्ली जिला क्रिकेट संघ को नोटिस जारी किया। न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने डीडीसीए, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय और अन्य से बुधवार तक जवाब मांगा है।
संबंधित खबरें: