CTET Exam: CTET परीक्षा के लिए Admit Card जल्द होगा जारी, 20 लाख उम्मीदवारों का इंतजार होगा खत्म

0
441
RSMSSB Motor Vehicle SI Exam Date
RSMSSB Motor Vehicle SI Exam Date

Central Teacher Eligibility Test (CTET Exam) के लिए CBSE अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Admit Card जल्द जारी करेगा। आवेदनकर्ता CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने Admit Card वहां से डाउनलोड कर पाएंगे।

CBSE एग्जाम दिसम्बर से जनवरी के बीच होगा आयोजित

CBSE CTET Exam 16 दिसम्बर से 13 जनवरी के बीच आयोजित होगा। जिन भी उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो 11 दिसम्बर से CTET Exam1 और CTET Exam 2 का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको अपने Registration की जानकारी देनी होगी, जैसे Registration number, Date Of Birth और Password।

CBSE CTET Exam के आवेदन की तिथि

CBSE CTET Exam के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर थी। लगभग 20 लाख उम्मीदवारों ने CTET Exam1 और CTET Exam 2 के लिए आवेदन किया था। आवेदन के बाद सभी परीक्षा की तिथि का इंतजार कर रहे थे और अब प्रवेश पत्र का इंतजार कर रहे हैं।

CBSE CTET Exam का प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें

  • चरण 1: CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • चरण 2: CTET December 2021 Admit Card पर क्लिक करें।
  • चरण 3: अब एक नयी window खुलेगी।
  • चरण 4: उसमें मांगी जा रही जानकारियों को भरें, जैसे DOB, Registration Number और Password, डाउनलोड पर क्लिक करें।
  • चरण 5: अब आपका प्रवेश पत्र खुल जाएगा, उसे डाउनलोड करके रख लें।

CBSE CTET Exam का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक

https://www.ctet.nic.in/,

https://testservices.nic.in/ExaminationServices/#/

http://cbseresults.nic.in/CBSEResults/Page/Page?PageId=19&LangId=P

यह भी पढ़े:UPSC Recruitment 2021: Professors और Associate Professors के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here