Chhattisgarh से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल छत्तसीगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं कई जवानों के घायल होने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने मौके पर पुलिस फोर्स को भेजा, लेकिन हमला करने के बाद सभी नक्सली भागने में कामयाब रहे।

Chhattisgarh: जवानों की टुकड़ी नौपाडा जिले में सड़क निर्माण को सुरक्षा देने के लिए जा रही थी
बता दें कि ये हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ जवानों की एक टुकड़ी ओडिशा के नौपाडा जिले में सड़क निर्माण को सुरक्षा देने के लिए जा रही थी। बताया जा रहा है कि जवान इस दौरान बोडेन पुलिस थाना इलाके के भैंसदानी के जंगल में रोड ओपनिंग पार्टी में तैनात थे। तभी पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियो ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
Chhattisgarh: एक दिन पहले ही मुठभेड़ में मार गिराए थे 3 नक्सली
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही 20 जून को मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 3 नक्सली को मार गिराया था। इन तीनों नक्सलियों पर पर कुल मिलाकर 30 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित था। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है।
Chhattisgarh: एक साल पहले बीजापुर में नक्सलियों ने किया था बड़ा हमला
आपको बता दें कि एक साल पहले बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था, जिसमें जवान शहीद हो गए थे।
आए दिन नक्सली इस तरीके के हमले करते रहते हैं ।
संबंधित खबरें…
छत्तीसगढ़: बीजापुर नक्सली हमले में 22 से अधिक जवान शहीद, 20 जवान लापता, पीएम मोदी ने जताया दुख