Covid-19 Updates: भारत में पिछले 24 घंटों में 268,833 नए Covid-19 मामले, 402 मरीजों की मौत; सक्रिय मामले बढ़कर 14 लाख के पार

0
286
APN News Live Updates
Corona Case in India

Covid-19 Updates: भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों में 268,833 कोविड -19 के मामले सामने आए हैं। वहीं 402 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस दौरान 1,22,684 रिकवरी हुईं। देश में सक्रिय कोरोना वायरस मामलों की संख्या 14,17,820 हो गई है। वहीं ओमिक्रॉन के कुल 6,041 मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में नए कोविड मामलों में 6.7 प्रतिशत की छलांग देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से होने वाली मौतों में 315 की वृद्धि हुई है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 485,350 तक पहुंच गई है।

Covid-19 Updates: भारत में ओमिक्रॉन के 6,041 मामले

Omicron cases
Omicron cases

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में ओमिक्रॉन के 6,041 मामले हैं। गुरुवार से ओमिक्रॉन के मामलों (Omicron cases) में 4.83 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एक्टिव केस बढ़कर 14,17,820 हो गए हैं, जो 220 दिन में सबसे ज्यादा है। सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 3.48 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी रेट घटकर 95.20 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दैनिक पॉजिटिविटी रेट 14.78 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 11.83 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में खुराकों की संख्या 155.39 करोड़ से अधिक हो गई है।

Omicron cases
Omicron cases

Covid-19 Updates: महाराष्ट्र महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक

गौरतलब है कि महाराष्ट्र, कोविड महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है, जहां 46,406 नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं। ये मामले एक दिन पहले की तुलना में 317 कम हैं। बता दें कि राज्य में ओमिक्रॉन का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

दिल्ली में गुरुवार को 28,867 नए कोविड मामलों के साथ कोविड संक्रमणों में सबसे बड़ा दैनिक स्पाइक देखा गया था, क्योंकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 29 प्रतिशत हो गई थी। हालांकि शुक्रवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी देखी गई थी।

केरल में दूसरे दिन 10,000 से अधिक ताजा मामले सामने आए। जिसमें राज्य ने 13,468 नए संक्रमण दर्ज किए, अब केरल में कुल संक्रमितों की संख्या 53,17,490 हो गई है। दक्षिणी राज्य ने एक दिन पहले 12,742 मामले दर्ज किए थे। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, केरल में भी 117 लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50,369 हो गई है।

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here