Coronavirus के बढ़ते मामलों को लेकर SC चिंतित, जज घर से ही करेंगे सुनवाई

0
427
coronavirus
सुप्रीम कोर्ट

Coronavirus: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से देश में बढ़ रहे हैं। लगातार बढ़ते मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी काफी चिंतित है। इस चलते अब सुप्रीम कोर्ट के जज शुक्रवार से घर से ही सुनवाई करेंगे। ऑनलाइन सुनवाई के जरिए ही सुनवाई होगी। फिलहाल कोरोना के चलते यह व्यवस्था लागू रहेगी।

Coronavirus के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं

Corona Case in India

बता दें कि Coronavirus के मामले देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। मामलों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाला समय काफी खतरनाक होने वाला है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 मामले आए हैं। वहीं एक दिन के भीतर कोरोना से देश में 325 लोगों की जान गई है। बुधवार को कोरोना मामलों में 56 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Corona पांच राज्यों में बढ़ा

 Corona  Case

कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में देखे जा रहे हैं। महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 26,538 नए केस आए, पश्चिम बंगाल 14,022, दिल्ली में 10,665, तमिलनाडु में 4,862 और केरल में 4,801 नए केस आए हैं। 90,928 केसों में से 66.97 फीसदी केस महज पांच राज्यों से आए हैं। इस समय सिर्फ महाराष्ट्र से 21.19 फीसदी केस सामने आए हैं।

  Corona  Case In India

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा दी हुई जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 90,928 नए मामले आए हैं। 19,206 रिकवरी हुई है और 325 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में पिछले 24 घंटों में जो 325 मौत हुई है उसमें सबसे अधिक केरल में हुई हैं। यहां पर 258 लोगों की जान गई है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here