कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। मामलों में हर दिन उछाल देखी जा रहा है। इसके साथ ही यह कई गंभीर समस्याओं को भी अपने साथ लेकर आ रहा है। हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों में कई तरह की समस्याएं देखी गईं हैं। जैसे की बालों का गिरना, याददाश्त कमजोर होने जैसी तकलीफें सामने आ रही हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद किन किन समस्याओं से गुजरना पड़ता है उसकी पूरी जानकारी हम यहां पर दे रहे हैं।
Coronavirus के Side Effect
- थकान

कोरोना संक्रमित होने वाले व्यक्ति में सबसे अधिक थकान की शिकायत पाई गई है। कोरोना में और उसके बाद पूरा दिन थकान, उदास चेहरा, ताजा न महसूस करने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। अगर कोरोना शरीर में अधिक समय तक रहता है तो कम से कम 2-3 हप्ते तक व्यक्ति को थकान महसूस होती है।
2. अंग क्षति

कोरोना से संक्रमित व्यक्ति में अंग क्षति का खतरा अधिक रहता है। कोरोना सबसे अधिक लीवर को प्रभावित करता है। पर जानकारों कहना है कि कोरोना का नया वायरस महज लीवर नहीं बल्कि किडनी, दिल और दिमाग को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
3. सांस लेने में दिक्कत

कोरोना पीड़ित व्यक्ति में सांस लेने की दिक्कत काफी हद तक देखी गई है। आम तौर पर सांस लेने की दिक्कत कोरोना के दौरान आती ही है। दरअसल कोरोना का वायरस लंग को प्रभावित करता है जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है।
Coronavirus से Memory Loss की शिकायत
4. याददाश्त का कमजोर होना

कोरोना से ठीक होने वाले कई लोगों में याददाश्त कमजोर होने की शिकायत भी सामने आई है। इस तरह की समस्याएं अधिकतर अधिक उम्र वालों में देखी गईं हैं। कोरोना का SARS-CoV-2 वायरस से संक्रमित होने वाले व्यक्ति में ही कमजोर याददाश्त देखी गई है। यह समस्या ठीक होने के 7-8 माह तक शरीर में बनी रहती है।
5. बाल झड़ना

आप ने अक्सर सुना होगा कि कोरोना के बाद मेरे बाल झड़ गए हैं। कोरोना इम्यून सिस्टम पर तेजी से वार करता है जिससे बाल झड़ने लगते हैं। इस तरह की समस्या हार्ष दवाईंया खाने के कारण भी होती हैं। कोरोना के कारण लगातार घर में बंद रहने के बाद नींद नहीं आती है, जिससे बालों पर बुरा असर होता है।
6. स्ट्रेस

कोरोना से पीड़ित व्यक्ति को खुद को ठीक करने के लिए एक कमरे में बंद कर के रखना पड़ता है। इससे स्ट्रेस का खतरा बढ़ जाता है। और आगे जाकर ठीक होने वाले व्यक्ति में Anxiety बनी रहती है।
संबंधित खबरें:
- Corona Update: देश में एक दिन में आए 3 लाख से अधिक केस, Maharashtra और Karnataka में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
- Corona Update: क्या कम हो रहा है कोरोना की तीसरी लहर का असर? लगातार दूसरे दिन कम हुए केस