Corona Update: देश में कोरोना (corona) की दूसरी लहर थम चुका है। कई राज्यों में जिंदगी भी समान्य होने लगी है। लेकिन अभी भी कुछ राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 9,119 नए केस दर्ज हुए हैं। इस दौरान 396 लोगों की मौत भी हुई है। गौरतलब है कि कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में 10,264 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 33,967,962 हो गई है।
बुधवार को आए थे 9,283 मामले
भारत में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं लेकिन अभी भी हजारों की संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। बुधवार को देश में 9,283 नए मामले सामने आए थे। यह आकंड़ा इससे पहले के 24 घंटे में आए केस की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक था। हालांकि कोरोना से रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ा है।
Kangana Ranaut की बढ़ी मुसीबत, मुम्बई के खार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज