Corona Update: देश में तीसरी लहर का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में 3,47,254 नए मामले दर्ज हुए हैं। चिंता की बात है कि इस दौरान 703 लोगों की मौत भी हुई है। देश में सक्रिय मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं अभी भारत में 20,18,825 एक्टिव केस हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4,88,396 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अगर बात Omicron की करें तो देश में अभी 9,692 केस दर्ज हो चुके हैं।
Corona Update: Delhi में कोरोना से 43 लोगों की मौत
Corona Update: Delhi में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 43 लोगों की मौत हुई है। पिछले साल 10 जून के बाद से ये सबसे ज्यादा मौतें हैं। इस बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में 12,306 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो कल की संख्या (13,785) की तुलना में 10.72 प्रतिशत कम हैं। दिल्ली सरकार ने आज राजधानी में आरटी-पीसीआर टेस्ट की दरों में कटौती की। निजी लैब और अस्पतालों को टेस्ट के लिए ₹300 चार्ज करने का आदेश दिया गया है, जो पहले ₹500 था। होम कलेक्शन रेट को ₹700 से घटाकर ₹500 कर दिया गया है। रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत अब ₹300 की जगह ₹100 होगी।
Coronavirus से हो चुकें है संक्रमित? याददाश्त कमजोर होने से लेकर Hair Fall तक, यह हैं 6 Side Effects
Corona Update:कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। मामलों में हर दिन उछाल देखी जा रहा है। इसके साथ ही यह कई गंभीर समस्याओं को भी अपने साथ लेकर आ रहा है। हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों में कई तरह की समस्याएं देखी गईं हैं। जैसे की बालों का गिरना, याददाश्त कमजोर होने जैसी तकलीफें सामने आ रही हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद किन किन समस्याओं से गुजरना पड़ता है उसकी पूरी जानकारी हम यहां पर दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
संबंधित खबरें:
- UP Election 2022: Akhilesh Yadav ने कहा- Corona के समय BJP ने जनता को अनाथ छोड़ दिया था, इनका हरेक वादा झूठा निकला, हरेक…
- Capt. Amarinder Singh Corona Positive, ट्वीट कर दी जानकारी
- Corona Guidelines: DDMA का आदेश- दिल्ली में सभी निजी दफ्तर रहेंगे बंद
- Corona Testing को लेकर ICMR की नई एडवाइजरी, अब मरीज के संपर्क में आने पर नहीं होगी जांच की जरूरत