Corona Update: लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले 24 घंटों में 7 प्रतिशत मामले कम हुए हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार अभी 14.43% पर है। पिछले 24 घंटे में 2,38,018 नए केस सामने आए हैं। देश में अभी 17,36,628 एक्टिव मामले हैं।
Corona Update: दिल्ली में भी कम हुए मामले
Corona Update: दिल्ली के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को 12,527 ताजा Covid-19 मामले दर्ज किए गए है। जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 6 हजार कम है। दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 27.99% है।
Corona Update: Corona Virus संक्रमण का है डर? सबसे पहले करें यह 6 काम

डॉक्टर से करें मुलाकात
Corona Update:ब्राज़ीलियन सोसायटी ऑफ़ इंफ़ेक्शियस डिज़ीज़ के अध्यक्ष डॉ. जोस डेविड अरेबेइज़ ब्रितो मानते हैं कि कोविड की सही पहचान के लिए ज़रूरी है कि इसका टेस्ट करवाया जाए। अगर आपको लगता है कि सांस लेने में दिक्कत है, बुखार है फिर तो बिना समय को गंवाए डॉक्टर से कंसर्न करें।
खुद को आइसोलेट करें
Corona Update: इस बुरे हालात में जहां हर दिन कोरोना के डेढ़ लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में सर्दी -खासी के बाद महसूस होता है कि आप कोरोना संक्रमित हो चुके हैं तो सबसे पहले खुद को क्वारंटीन करें। इससे आप अपनी और अन्य लोगों के जीवन को खतरे में पड़ने से बचा सकते हैं।
संपर्क में आए लोगों को सूचित करें
खुद के भीतर संक्रमण की जानकारी होते ही उन सभी लोगों को फौरन सूचित करें जिनके संपर्क में आए हैं। इससे आप लोगों की जान बचा सकते हैं साथ ही देश में बढ़ते वायरस पर कंट्रोल लगा सकते हैं।
लक्षणों पर बनाए रखें नजर
क्वारंटीन होने का मतलब यह नहीं है कि आप 15 दिन बाद ठीक हो जाएंगे। कई केसो में देखा गया है कि संक्रमण के पांच दिन बाद हालात खराब होने लगते हैं। ऐसे में अगर लक्षण गंभीर हो रहे हैं तो किसी डॉकटर की तुरंत मदद लेना ज़रूरी है।
दिमाग को रखें शांत, करें आराम
जानकारों का कहना है कि दवाई से अधिक इंसान का दिमाग उसके शरीर पर असर करता है। अगर आप अपने दिमाग को पॉजिटिव रखेंगे तो जल्द रिकवरी की तरफ बढ़ सकते हैं। संक्रमितों को जानकार उसे अधिक से अधिक आराम करने और अधिक से अधिक पानी पीने के लिए कहते हैं।
खुद का खुद ही न करें इलाज
यह बहुत ही गंभीर समय है। ऐसे में एक गलती आप को भारी मुश्किल में डाल सकती है। तो खुद का खुद से इलाज न करें..डॉक्टर से संपर्क करें।
संबंधित खबरें:
- UP Election 2022: Akhilesh Yadav ने कहा- Corona के समय BJP ने जनता को अनाथ छोड़ दिया था, इनका हरेक वादा झूठा निकला, हरेक…
- Capt. Amarinder Singh Corona Positive, ट्वीट कर दी जानकारी
- Corona Guidelines: DDMA का आदेश- दिल्ली में सभी निजी दफ्तर रहेंगे बंद
- Corona Testing को लेकर ICMR की नई एडवाइजरी, अब मरीज के संपर्क में आने पर नहीं होगी जांच की जरूरत