Corona Update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 1,94,720 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 442 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव केस की संख्या 9,55,319 हो गयी है। भारत में Positivity Rate 11.05% तक पहुंच गया है। वहीं बात अगर Omicron की तरह तो इस वैरिएंट के भी 4,868 मामले अब तक देश में आ चुके हैं।
Corona Update: Delhi में कोरोना के 21,259 नए मामले
Corona Update: Delhi ने मंगलवार को कोरोना के 21,259 नए मामले दर्ज किए। ये मामले कल (19,166) से 10% अधिक हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 25.65 प्रतिशत रही, जो 5 मई के बाद सबसे अधिक है। शहर में 23 मौतें भी हुई हैं, जो पिछले 8 महीनों में सबसे अधिक हैं।
केजरीवाल ने कहा- लॉकडाउन नहीं लगाएंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राजधानी में मामलों में वृद्धि पर कहा है कि, “चिंता न करें, हम लॉकडाउन नहीं करेंगे।”। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में कोविड -19 मामलों के चरम पर पहुंचने की संभावना “निश्चित रूप से इस सप्ताह” है और मामले उसके बाद कम होना शुरू हो जाएंगे।”
Corona Update: छात्रों को नकद पैसा देगी सरकार
रायपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अहम फैसला लिया है। अब मिड डे मील में सूखा राशन के बदले छात्रों को नकद पैसा दिया जाएगा। छात्र राशन के कारण संक्रमण की चपेट में न आए इस पर विशेष जोर दिया जा रहा है। अब शिक्षा विभाग छात्रों की स्कूलवार जानकारी जुटाएगा। विभाग से राशि मिलने के बाद छात्रों या उनके परिजनों के खाते में राशि भेजे जाएंगे।
ये भी पढ़ें
- Corona Vaccine 11 बार लेने का दावा करने वाले Brahamdev Mandal की बढ़ सकती है मुश्किलें, Madhepura में FIR दर्ज
- Corona Virus संक्रमण का है डर? सबसे पहले करें यह 6 काम