Corona Case in India: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं कोरोना से मौत का आकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में आज फिर कोरोना से 33 लोगों की मौत दर्ज की गई है। बीते 24 घंटो में आए कोरोना के नए मरीजों की बात करें तो देश में 2,685 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद अब भारत में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 16,308 हो गई है। संक्रमण दर 0.60% प्रतिशत दर्ज की गई है।

Corona Case in India: दिल्ली में कोरोना केस
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में दिल्ली में 445 मामले मिले हैं। राहत की बात यह है कि 479 मरीजों ने कोरोना को हराया है। वहीं महामारी से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है। आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 2.04 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,627 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते एक दिन में कोरोना के 21816 टेस्ट किए गए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना केस
महाराष्ट्र में कोरोना के 536 नए केस दर्ज किए गए हैं। जिनमें ज्यादातर मरीज मुंबई से हैं। वहीं महामारी से एक भी मौत नहीं की गई है। अकेले मुम्बई में पिछले 24 घंटे में 352 नए मामले सामने आए। वहीं 213 मरीज कोरोना से ठीक हुए है। इसी तरह राज्य में रिकवरी रेट 98.9% और डेथ रेट 1.87% दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र में अभी 2,569 एक्टिव मरीज है।

राजस्थान में कोरोना केस
राजस्थान में कोरोना के 113 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं केवल 26 मरीज ही कोरोना से रिकवर हुए हैं। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 577 तक पहुंच गई है। साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना से कुल 9,556 लोगों की मौत हो चुकी है।
संबंधित खबरें:
- Corona Case in India: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 46 लोगों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार पार
- Corona Case in India: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,226 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 14,955