कोरोना (Corona) के तेजी से बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। महामारी शुरू होने से लेकर अबतक भारत में पहली बार एक ही दिन में नए कोरोना केस 50,000 हजार और बढ़ गए हैं। यानी कि एक दिन के भीतर 2.5 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। सख्त पाबंदियों को देखते हए अंदेशा जताया जा रहा था कि कोरोना के मामले कम होंगे लेकिन 26 मई के बाद कोरोना का आंकड़ा पहली बार 2 लाख के पार पहुंचा है। बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए जानकारों ने दावा किया है कि एक दिन के भीतर 8 लाख तक मामले दर्ज किए जा सकते हैं। वहीं यह तीसरी लहर का संकेत भी हो सकता है।
Corona के मामले खतरनाक

पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं और 84,825 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 380 लोगों की मौत भी हुई। अब सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख (11,17,531) हो गई है। कोरोना की यह रफ्तार दूसरी लहर का रिकॉर्ड तोड़ रही है।
Corona के साथ Omicron के मामले भी बढ़ रहे हैं

महाराष्ट्र की भी हालत गंभीर है। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 46723 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं 32 लोगों ने जान गंवाई है। महाराष्ट्र में सख्त पाबंदियों के बाद भी कोरोना अपनी चरम पर है।
वहीं कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक 5,488 मामले हो गए हैं और 2,162 मरीज ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 610 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे दो राज्य सबसे अधिक प्रभावित हैं। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 1,367 ओमिक्रॉन के मरीज सामने आए हैं। इनमें से 734 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान में 792 और दिल्ली में 549 मामले अब तक सामने आए हैं।
संबंधित खबरें:
Corona Update:पिछले 24 घंटे में देश में आए 6,990 नए मामले, रिकवरी रेट 98.35 प्रतिशत
Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में 8,954 नए केस आए सामने, 267 लोगों की हुई मौत