झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के साथ कांग्रेस नेता Srinivas BV ने मनाई दीवाली, देखें VIDEO

0
343
srinivas BV

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने दीवाली पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि वे इस बार अपनी दीवाली दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के साथ मना रहे हैं। गौरतलब है कोरोना के समय में ऑक्सीनज सिलेंडर मुहैया कराने में श्रीनिवास बीवी आगे रहे थे। साथ ही लॉकडाउन के समय उन्होंने प्रवासी मजदूरों की मदद भी की थी।

श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया, ‘ बीता हुआ वर्ष हम सभी के जीवन में बहुत मुश्किलों से भरा रहा, हमने अपनों को खोया, अनेक मुश्किलों का सामना किया, लेकिन मुझे उम्मीद है कि दीपों की ये रोशनी हमारे जीवन के अंधकार को अब दूर करेगी। आप सभी को #Diwali की प्यार भरी शुभकामनाएं।’

उन्होंने बताया, ‘मैं यह दीवाली दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के साथ मना रहा हूँ और आप?’ श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया, ‘ इन बच्चों के माता-पिता दिल्ली की सड़कों से कचरा इकट्ठा करके अपना जीवन यापन करते हैं, Lockdown के दौरान भी मैंने इन बच्चो के साथ कई बार वक्त बिताया था, इन मुस्कुराते चेहरों ने इस #Diwali को खास बना दिया…।’

यह भी पढ़ें: Petrol Price Reduced: प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला, कहा- ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है