मौसम चुनावों का है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी हर वो हथंकडा आजमाने को तैयार है जिससे एक खास वर्ग के वोटरों का ध्यान खींचा जा सके। आज लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने बजट सत्र में एक बार फिर से कुछ दिन पुराने मुद्दे पर हंगामा किया। लोकसभा की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी नेताओं ने ई-अहमद की मौत मामले में संसद में जोर शोर से प्रर्दशन करना शुरु कर दिया और मजबूरन लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा।

picture from apn liveबता दें कि बजट पेश होने के एक दिन पहले जब राष्ट्रपति संसद में बजट अभिभाषण पढ़ रहे थे उस दौरान कांग्रेस सांसद ई-अहमद को दिल का दौरा पड़ा था,हालांकि उन्हें उसी समय अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन बजट पेश किए जाने के दिन अहमद की मौत हो गई थी। जिसकी वजह से बजट को टालने की भी मांग की गई थी। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने संसदीय मजबूरियों का हवाला देते हुए बात को मानने से इंकार कर दिया था और बजट निर्धारित समय पर ही पेश हुआ था।

कांग्रेस लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे ने ई-अहमद की मौत की जांच के लिए कमेटी बनाने की भी मांग की और साथ ही केरल के सीएम पिनराई विजयन ने भी पीएम को पत्र लिखकर जांच की बात कही थी। इतना ही नहीं अहमद के निधन पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल स्थगन प्रस्ताव लेकर आए थे जिसमें केंद्र सरकार और अस्पताल को कटघरे में खड़ा कर दिया गया था, आरोप था कि अस्पताल प्रशासन ने अहमद के परिवार का अपमान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here