CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आज सूबे की राजधानी रायपुर में अपने निवास कार्यालय में सभी विधायक विभागों की बजट के पूर्व समीक्षा बैठक शुरू कर दी है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि फरवरी महीने में छत्तीसगढ़ का आम बजट पेश होने वाला है और यह वर्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि डेढ़ से 2 साल कोरोनावायरस ने पूरे काम का को अस्त-व्यस्त कर दिया था और तीसरी लहर की भी छत्तीसगढ़ में शुरूआत हो चुकी है।
CM Bhupesh Baghel कोरोना के बीच बना रहे कार्ययोजना

राज्य में कोरोना की स्थिति की बात की जाए तो आज स्थिति बहुत बेहतर नहीं कही जा सकती। आठ से 9 जिले इस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित हैं।

इन सब को देखते हुए भी सरकार अपनी कार्ययोजना बनाने की कोशिश कर रही है और सभी विभागों के मंत्रियों को बैठक में बुलाया गया है ताकि आने वाली वित्तीय वर्ष के लिए सरकार एक रूपरेखा बनाते हुए सदन में बजट को प्रस्तुत कर सके।

बता दें कि आज सीएम सबसे पहले मंत्री अमरजीत भगत से चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर से मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री गुरु रूद्रकुमार से चर्चा करेंगे। मंत्रियों के विभागों की बजट तैयारी और नवीन मद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें
- PM Security Breach पर Rakesh Tikait ने पूछा, ‘प्रधानमंत्री वहां गए क्यों थे?’
- PM Security Breach: पीएम मोदी की सलामती के लिए शिवराज ने की पूजा, देखें VIDEO
- PM Security Breach: कंगना ने बताया शर्मनाक, कहा- ‘पीएम पर हमला हर भारतीय पर हमला है’