चीन के भारत के साथ लगी सीमा पर निर्माण कार्यों को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है कि पड़ोसी देश द्वारा किए जाने वाले गलत दावों को भारत सरकार स्वीकार नहीं करती है और आगे भी ऐसा ही जारी रखेगी।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘भारत ने न तो हमारे क्षेत्र पर इस तरह के अवैध कब्जे़ को स्वीकार किया है और न ही चीन के अनुचित दावों को स्वीकार किया है। सरकार ने हमेशा राजनयिक माध्यम से ऐसी गतिविधियों का कड़ा विरोध किया है और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेगी।’
चीन द्वारा भारत-चीन बॉर्डर के पास किया जा रहा निर्माण कार्य
उन्होंने कहा, ‘यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस की रिपोर्ट में चीन द्वारा भारत-चीन बॉर्डर के पास निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई। चीन ने पहले भी सीमा से लगते क्षेत्र में निर्माण कार्य किए हैं जिसमें दशकों के दौरान अवैध रूप से कब्ज़ा किया गया क्षेत्र शामिल है।’
बागची ने आगे कहा, ‘सरकार ने सड़क, पुल आदि के निर्माण सहित सीमावर्ती क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में स्थानीय आबादी को ज़रूरी सुविधाएं और कनेक्टिविटी प्रदान की गई। आगे भी सरकार द्वारा ऐसे कार्य किए जाएंगे।’
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की आलोचना की
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में 7 देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बैठक हुई। अफ़गानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा हुई।पाकिस्तान को भी निमंत्रण दिया गया था। वे इतनी महत्वपूर्ण बैठक में नहीं आए, इससे पता चलता है उनका अफ़गानिस्तान के मुद्दे पर क्या रवैया है।’
यह भी पढ़ें: China ने Pakistan को दिया अपना सबसे उन्नत युद्धपोत तुगरिल, जानिए इसकी खासियत