मुंबई हमले की नौवीं बरसी पर सोमवार को हमले में शहीद हुए लोगों और पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। जब-जब भी इस हमले का जिक्र होता है भारत के लोगों के मन में आतंकियों और पाकिस्तान के प्रति गुस्से का भाव भर जाता है। एक सवाल उठता कि आखिर हम पाकिस्तान को सबक क्यों नही सिखाते हैं? और आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वायु सेना ने पाकिस्तान को सबक सीखाने की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन यूपीए सरकार ने उनको मंजूरी नहीं दी।

यूपीए सरकार ने हमेशा से उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए थे। कांग्रेस ने इस हमले के सबूत मांगे थे, लेकिन अब एक नए खुलासे के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन यूपीए सरकार पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। 26/11 हमले के 9 साल बाद पूर्व वायु सेना चीफ ने तत्कालीन यूपीए सरकार को निशाने पर ले लिया है।

2008 में मुंबई हमले के दौरान वायुसेना के एयरचीफ मार्शल रहे फली होमी मेजर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मुंबई हमले के बाद वायुसेना बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार थी लेकिन उस समय की यूपीए सरकार ने वायुसेना को सर्जिकल स्ट्राइक करने की मंजूरी नहीं दी थी।

उन्होंने बताया कि वायु सेना पीओके में स्थिति आतंकवादी शिविरों  पर हमला करने की ताकत रखती थी, लेकिन उस समय की यूपीए सरकार ने ऐसा करने से मना कर दिया था। मेजर ने कहा कि मुंबई हमले के बाद  भारत के पास हमले के लिए 24 घंटे का समय था।

मेजर ने बताया कि वायु सेना पाकिस्तान को सबक सिखाना चाह रही थी। 2008 में इस हमले की पूरी योजना भी बन गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here