बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचे PM Modi, कहा- हर संकट से जूझने का सामर्थ्य देता है ‘तिरंगा’

Chandrayaan 3: बिक्स सम्मेलन, ग्रीस दौरे और बेंगलुरु में इसरो वैज्ञानिकों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचे...

0
64
PM Modi on Chandrayaan 3
PM Modi on Chandrayaan 3

Chandrayaan 3: बिक्स सम्मेलन, ग्रीस दौरे और बेंगलुरु में इसरो वैज्ञानिकों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार (26 अगस्त) को बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचे। यहां पीएम का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

पालम एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में खड़े लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- “आज ग्रीस से लौटने के बाद मैं देश को उपलब्धि दिलाने वाले वैज्ञानिकों के सुबह-सुबह दर्शन करने गया था।” उन्होंने कहा, “चांद पर जहां चंद्रयान-3 लैंड हुआ है उस जगह को आज से शिव-शक्ति के नाम से जाना जाएगा। जहां पर चंद्रयान-2 ने अपनी छाप छोड़ी है उस जगह को तिरंगा प्वाइंट के नाम से जाना जाएगा क्योंकि हर संकट से जूझने का सामर्थ्य तिरंगा देता है।”

FotoJet 2023 08 26T131200.784
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Image Source : ANI )

Chandrayaan 3 जहां उतरा उसे शिवशक्ति नाम दिया गया -PM Modi

पीएम मोदी ने कहा कि चांद पर जहां पर चंद्रयान-3 लैंड किया गया है, उस प्वाइंट को एक नाम दिया गया और वो नाम दिया गया है- शिव शक्ति। उन्होंने कहा कि आज जब शिव की बात होती है शुभम होता है और शक्ति की बात होती है तो मेरी देश की नारी शक्ति की बात होती है। जब शिव की बात होती है तो हिमालय याद आता है और शक्ति की बात होती है तो कन्याकुमारी याद आता है। हिमालय से कन्याकुमारी तक इस भावना को उस प्वाइंट में प्रतिबिंबित करने के लिए इसका नाम शिवशक्ति तय किया है।

“विश्व का भारत के प्रति विश्वास बढ़ा है” -PM Modi

पीएम मोदी ने दिल्ली में कहा कि ये जो बड़ी सफलता मिली है, जो उमंग, उत्साह है, उसको अब शक्ति में चैनलाइज करना है और शक्ति में चैनलाइज करने के लिए MyGov पर 1 सितंबर से क्विज कंप्टीशन आरंभ होगा। ताकि हमारे नौजवान छोटे-छोटे सवाल-जवाब देखेंगे तो धीरे-धीरे उनकी उसमें रूचि बढ़ेगी। आज विश्व की, भारत के प्रति एक बहुत बड़ी जिज्ञासा बढ़ी है, आकर्षण बढ़ा है, विश्वास बढ़ा है।

PM मोदी बोले- G-20 समिट में असुविधा के लिए आज ही क्षमा-याचना

पीएम मोदी ने दिल्ली में कहा कि भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है, इसलिए दिल्ली में 5 सितंबर से 15 सितंबर तक बहुत सारी गतिविधियां रहेंगी। आने वाले दिनों में कुछ असुविधा हो सकती है, इसलिए मैं दिल्ली वालों से उसकी क्षमा-याचना आज ही कर लेता हूं।

पीएम ने कहा, मैं आग्रह करता हूं कि मेहमान आएंगे, वो हम सबके हैं, हमें थोड़ी असुविधा होगी। इसलिए एक परिवार के नाते सबसे आग्रह है कि ये जी-20 शानदार हो, रंग-बिरंगा हो, हमारा पूरा दिल्ली रंग-राग से भरा हुआ हो। ये काम दिल्ली के हमारे सभी भाई-बहन करके दिखाएंगे। ये मेरा पूरा विश्वास है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here