Budget Update: बेहतर Roadways Connectivity के साथ Budget में Greenfield Access Control Expressway Project को मिलेगी रफ्तार

0
263
budget update

Budget Update: देश में तेजी के साथ सड़क परिवहन के नेटवर्क और राजमार्गों (Highways) को आम बजट में नई सौगात मिलने वाली है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को बजट Budget से काफी उम्‍मीदें हैं। ऐसे में बेहतर Roadways Connectivity के साथ Budget में Greenfield Access Control Expressway Project को रफ्तार मिलेगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को IIM विशाखापत्‍तनम की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आम बजट में सड़क परिवहन मजबूत करने की दिशा में काम किए जा रहे हैं। वर्ष 2025 तक पूरे देश को दो लाख किलोमीटर के सड़क नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा।

budget update
Budget Update

पर्यावरण संरक्षण Environment Conservation पर है ध्‍यान

Budget Update : सरकार कंक्रीट के जाल बिछाने के साथ ही हरित पर्यावरण पर भी जोर दे रही है। इसी क्रम में ग्रीनफील्‍ड एक्‍सेस कंट्रोल प्रोजेक्‍ट चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा देशभर में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं। जहां सुगम यात्रा के साथ पर्यावरण संरक्षण भी किया जा रहा है। सरकार अब नई बन रही सड़कों के आसपास पौधरोपण, सौंदर्यीकरण और रख-रखाव पर भी जोर दे रही है।

पर्यावरण संरक्षण Environment Conservation पर है ध्‍यान

Budget Update : भारतमाला प्रोजेक्‍ट Bharatmala Project को मिलेगी नई दिशा

Budget Update : केंद्र सरकार की भारतमाला परियोजना के तहत 5 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे और 17 एक्सप्रेस कंट्रोल्ड ग्रीन्डफील्ड नेशनल हाईवे की समीक्षा की गई । इसमें करीब 8000 किलोमीटर लंबे इन 22 ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स पर अनुमानित 3.26 लाख करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना है। इन 22 एक्सप्रेसवे को साल 2025 तक पूरा करने की बात कही गई है। इनमें से तीन एक्सप्रेसवे/ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को पूरा करने की डेडलाइन इसी वर्ष रखी गई है। इनमें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, ट्रांस-राजस्थान, यानी राजस्थान के अंदर, ट्रांस-हरियाणा, यानी हरियाणा के अंदर सबसे पहले काम होगा।

highway 31 jan
Budget Update

Budget Update : कार्बन उत्‍सर्जन में आएगी कमी

नए एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने से लगभग 320 मिलियन लीटर से अधिक की वार्षिक ईंधन बचत के साथ-साथ कार्बन CO2 उत्सर्जन को 850 मिलियन किलोग्राम कम करने की उम्मीद है। इससे हवा साफ रहने के साथ लोगों की आवाजाही सुगम और कम समय में पूरी होगी।

यह भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here