Budget 2022 Updates: वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने बजट भाषण में कहा कि यह बजट अगले 25 सालों का ब्लू प्रिंट के तौर पर काम करने वाला है। इसके अलावा उन्होंने इस बजट के जरिए 60 लाख नौकरियां भी पैदा होने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास दर 9.2 फीसदी रहने की अनुमान है।
Budget 2022 Updates : Nirmala Sitharaman का स्पीच शुरू
Budget 2022 Updates: Nirmala Sitharaman ने बजट पेश करना शुरू कर दिया है। संसद में बजट स्पीच का शुरू हो गई है। इस बजट से सभी को बड़ी उम्मीदें होगी। इस बजट में किसानों को क्या सौगात मिलेगी। इस पर सभी की नजरें होगी। मध्य वर्ग को टेक्स में कितनी राहत मिलेगी यह देखना है। इसके अलावा महिलाओं और युवाओं के लिए क्या बजट पेश होगा, यह भी अहम रहेगा।
बजट पेश होने से पहले कैबिनेट की बैठक हुई खत्म
11 बजे बजट पेश होगा। उससे पहले चल रही कैबिनेट की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी बजट संसद भवन पहुंचे थे। अब कैबिनेट की बैकठ खत्म हो गई है। कुछ ही देर में बजट पेश किया जाएगा।
11 बजे बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman
कोरोना काल के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार का ये 10वां और निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का चौथा बजट है। बता दें कि सुबह करीब 9 बजे ही बजट की कॉपी संसद भवन पहुंची गई। इसके कुछ समय बाद ही वित्त मंत्री संसद भवन पहुंच गईं। बजट को औपचारिक मंजूरी देने के लिए सुबह 10.10 बजे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इससे पहले सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
संबंधित खबरें: