Budget 2024 : मिडल क्लास के लिए इस बजट में क्या-क्या खास ? देखें आम आदमी के लिए मोदी 3.0 सरकार के पहले बजट की सौगातें

0
10

Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। बतौर वित्त मंत्री रहते हुए निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट पेश किया। इस बजट में युवाओं के लिए रोजगार की योजनाओं से लेकर टैक्स अलब में बदलाव और कर दाताओं को बड़ी छूट का ऐलान भी हुआ। ऐसे में, आइए देखते हैं आम आदमी या कहें देश के मिडल क्लास और लोवर क्लास के लिए केंद्र की एनडीए सरकार ने क्या-क्या सौगातें दी हैं।

  • बजट (Budget 2024) में सोने-चांदी होगा सस्ता, इन पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर कर 6 फीसदी किया जाएगा। इसके साथ ही प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी 6.4 फीसदी किया जाएगा।
  • एनपीएस (NATIONAL PENSION SCHEME) में भी बदलाव करने का प्रस्ताव रखा गया है। नियुक्तिकर्ता (EMPLOYER) द्वारा किए जा रहे योगदान को कर्मचारी (EMPLOYEE) के वेतन के 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जाएगा।
  • मुद्रा लोन की सीमा जो कि पहले 10 लाख रुपये हुआ करती थी उसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाएगा।
  • हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी का हिसा बन चुके मोबाइल/स्मार्ट फोन, मोबाइल पीसीबीए और मोबाइल चार्जर की कीमतों में इस वर्ष गिरावट देखने को मिल सकती है। बजट 2024 में सरकार ने इन उपकरणों से बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाकर 15 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा है।
  • कैंसर मरीजों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। कैंसर पीड़ितों की तीन अहम दवाओं से कस्टम ड्यूटी को पूरी तरह हटाने का फैसला सरकार ने लिया है।
  • सरकार 500 बड़ी कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी, जिसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना कहा जाएगा जो कि अधिकतम 12 महीने तक की होगी।
  • इसके अलावा, बजट में ये ऐलान भी किया गया है कि युवाओं की उनकी पहली नौकरी की पहली सैलरी केंद्र सरकार देगी।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया है कि पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत 1 करोड़ शहरी और मध्य वर्गीय परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा।
  • फैक्ट्री कामगारों को सस्ते रेंट पर मकान मुहैया कराने का सरकार ने रखा प्रस्ताव
  • सैलरी पाने वाले के लिये न्यू रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही न्यू टैक्स रिजीम अंतर्गत आने वाले कुछ स्लैब्स में भी बदलाव किया गया है। केंद्र सरकार के इस फ़ैसलेसे टैक्स देने वाले व्यक्तियों को 17,500 रुपये तक की बचत होगी।
Screenshot 51 3