वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी 11 बजे संसद में बजट 2022-23 पेश किया। ये दिन जितना वित्त मंत्री और वित्त क्षेत्रों पर नजर रखने वालों के लिए व्यस्त रहा उतना ही सोशल मीडिया पर मीम्स बनाने वाली आर्मी के लिए भी व्यस्त रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में बजट पेश करने से पहले ही सोशल मीडिया पर मीम्स बनने लगे थे। फिर बजट आने के बाद, जब टैक्स पेयर और वेतनभोगी कर्मचारियों को बेसहारा छोड़ दिया गया तो मीम्स की बौछार कर दी।
Budget 2022: सबकी नजर
मीम्स की आई बाढ़
बजट वाले दिन इनवेस्टर..
बजट वाले दिन मध्य वर्ग का हाल
हर बजट में सरकार
चार्टेड अकाउटेंट
जब कुछ समझ में न आए
नीचे से देख नीचे से
वेनत भोगी कर्मचारियों का हाल
बजट किया गया पेश
संबंधित खबरें:
- Budget 2022: केंद्र का बजट महाभारत के Arjun और Dronacharya के लिए है, Ekalavya के लिए नहीं-Mallikarjun Kharge
- Budget 2022: FICCI President Sanjeev Mehta ने बजट को बताया अच्छा, बोले- यह उद्योग जगत के लिए एक बूस्टर का करेगा काम