BSNL Annual Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड रीचार्ज प्लान लेकर आयी है, जो वैल्यू फॉर मनी के साथ-साथ कई बेनिफिट्स भी देने वाला है। BSNL अपने यूजर्स को लुभाने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहता है। बता दें कि BSNL में अक्सर कई ऐसे-ऐसे प्लान ऑफर मिलते रहते हैं, जो कम खर्च में ज्यादा बेनिफिट्स देते हैं।
वहीं BSNL के इन ऑफर्स को यदि आप जानेंगे तो आपको jio समेत कई अन्य कंपनियां भी पीछे नज़र आएंगी। आप इसे अन्य कंपनियों से भी वैल्यू फॉर मनी महसूस करेंगे। BSNL अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेली फ्री SMS और फ्री कॉलर ट्यून जैसे बेनिफिट्स भी देता है। आज हम आपको BSNL के उन प्लान्स के बारे में बताएंगे जिनमें आपको कीमत में 1 रुपये से ज्यादा का अंतर ही मिलेगा लेकिन बेनिफिट आपको तीन गुना देखने को मिलेगा।
BSNL Annual Plan: 365 दिनों के लिए मिल रहे हैं ये ऑफर
यदि आपको 365 दिनों के लिए रिचार्ज करवाना है तो आप BSNL के 1,999 रुपये वाले प्लान को ले सकते हैं। इस प्लान में आपको कुल 600GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। कंपनी इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा देती है लेकिन यदि आप 600GB के पूरे डेटा का प्रयोग 365 दिन से पहले ही कर लेते हैं तो डेटा स्पीड घटकर 80kbps हो जाती है। इस प्लान में 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज का भी ऑप्शन दिया गया है। इस प्लान में भी यूजर्स को एक साल के लिए EROS NOW Entertainment का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
BSNL Annual Plan: 299 और 298 के प्लान में मिल रहा है ये ऑफर
BSNL के 298 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है, इसके सिवा हर दिन 1GB डेटा भी मिल रहा है। साथ ही डेली 100 एसएमएस भी फ्री दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं इसमें ग्राहकों EROS NOW Entertainment का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है।
वहीं दूसरे 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में सिर्फ 1 रुपये का ही अंतर है लेकिन इस प्लान में ग्राहकों को 3 गुना फायदा दिया जा रहा है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ हर दिन 3GB डेटा दिया जा रहा है। जबकि 298 रुपये वाले प्लान में केवल 1GB डेटा ही हर दिन दिया जा रहा है। लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी केवल 30 दिनों के लिए ही है। 298 वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है।
BSNL की तुलना में Airtel, Jio और Vi में भी इस तरह के ऑफर आपको देखने को मिलेंगे
Jio- यदि Jio में एनुअल प्लान की बात करें तो Jio में कुल 2,879 रुपये में 365 दिन का प्लान मिलता है। वहीं इसमें हर दिन 2GB डेटा के साथ, डेली अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और Jio ऐप्स का मुफ्त एक्सेस दिया जाता है।
Airtel में 1,799 रुपये के रेट में 365 दिनों की वैलिडिटी के लिए कुल 24GB डेटा मिलता है। जबकि BSNL में कुल 600GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 3600 फ्री SMS का बेनिफिट मिलता है।
Vi की बात करें, तो कंपनी 1,799 रुपये के प्लान में Airtel की तरह ही 24GB डेटा दे रही है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 फ्री SMS का बेनिफिट भी Airtel की तरह ही दे रही है।
संबंधित खबरें: