द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली के बीच चलने वाली दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन देरी से चल रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार, अन्य सभी लाइनें सामान्य रूप से काम कर रही हैं। डीएमआरसी ने एक ट्वीट में कहा, “ब्लू लाइन अपडेट: द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाओं में देरी। अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा।”
Blue Line Metro के यात्रियों का फूटा गुस्सा
कई ट्विटर यूजर्स ने ऑफिस के लिए लेट होने की शिकायत की। एक ट्विटर यूजर ने कहा, “ऑफिस जाने वाले लोग बीच में फंस गए। 30 दिनों से कम समय में यह दूसरी बार है। किसी अन्य लाइन में समस्या?”
एक यूजर ने लिखा, ” मेट्रो से जाना होता है, ऑफिस लेट पहुंचेंगे। एचआर हाफ डे लगा देगा, सुनना हमें पड़ेगा, पर आप के लिए ऐसा कहना बहुत आम है कि तकनीकी कारणों से देरी हो रही है।”
पंकज नाम के यूजर ने लिखा, ”ये तो आम बात है मेट्रो के लिए। डर तो तब लगता है जब एक आवाज आती है इस यात्रा में थोड़ा विलंब होगा।”
एक यूजर ने लिखा, ”बैठने की जगह तो सोच भी नहीं सकते। खड़े-खड़े पैर दर्द हो गए हैं।”
संबंंधित खबरें…
दिल्ली मेट्रो ट्रायल के दौरान दीवार तोड़कर आई बाहर, DMRC ने मानी गलती