सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जज बीएच लोया की मौत मामले में गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने लोया की मौत की एसआईटी जांच की मांग कर रही याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले की एसआईटी जांच नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि राजनीतिक और कारोबारी वजह से जनहित याचिका का इस्तेमाल गलत है। वहीं इस फैसले के बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।
#SupremeCourt के फैसले से राजीनीतिक विरोधियों की साजिश का पर्दाफाश हुआ, कोर्ट ने #JudgeLoya की मौत को स्वाभाविक माना: बीजेपी
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) April 19, 2018
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेंस कॉंफ्रेंस करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राजीनीतिक विरोधियों की साजिश का पर्दाफाश हुआ, कोर्ट ने जज लोया की मौत को स्वाभाविक माना है।
सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी से आज साफ हो गया है कि किस प्रकार से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने राजनीतिक द्वेष के लिए कोर्ट के माध्यम से राजनीति करने की कोशिश की थी : डॉ @sambitswaraj #SCJudgementSlamsCong pic.twitter.com/oe2TmFR6Yu
— BJP (@BJP4India) April 19, 2018
संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट को सड़क तक लेकर जाने का काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग अपने फायदे के लिए न्यायपालिका का भी राजनीतिकरण कर रहे थे, उनकी पोल खुल गई है।
उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जज बीएच लोया केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने कांग्रेस को एकबार फिर बेनकाब कर दिया है। राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने देश में नकारात्मक माहौल बनाने का काम किया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत है। वहीं कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की बात कही है।
बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत के जज बीएच लोया की एक दिसंबर 2014 को मौत हुई थी। मृत्यु के समय वो सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ केस की सुनवाई कर रहे थे। सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में बीजेपी नेता अमित शाह भी अभियुक्त थे जिन्हें बाद में आरोप मुक्त कर दिया गया था।