BJP महासचिव P Muralidhar Rao के एक बयान पर हंगामा मचा है। उन्होंने मध्यप्रदेश में सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को वोट बैंक के रुप में नहीं देख रह है। सरकार मूलभूत जरुरतों पर ध्यान देने में लगी है।
इस बीच ही किसी पत्रकार ने उनसे सवाल कर दिया कि आमतौर पर यह माना जाता रहा है कि बीजेपी ब्राह्मणों और बनियों की पार्टी रही है। इसके उत्तर में उन्होंने अपने कुर्ते की जेब की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ब्राह्मण और बनिया मेरी जेब में हैं। उनका यह बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
कमलनाथ ने बोला हमला
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने उनके बयान पर हमला बोला है उन्होंने ट्वीट किया कि सबका साथ – सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा के मध्यप्रदेश के प्रभारी कह रहे है कि हमारी एक जेब में बनिया है, एक जेब में ब्राह्मण है।
यह तो इन वर्गों का घोर अपमान है, भाजपा के मुताबिक़ ये वर्ग उनकी बपौती है, उनकी जेब में है।
जिस वर्ग के नेताओ ने भाजपा को खड़ा करने में अपनी महती भूमिका निभायी है , उन वर्गों का यह कैसा सम्मान…?भाजपा के नेता सत्ता के नशे व अहंकार में चूर हो गये है। यह तो पूरे बनिया व ब्राह्मण वर्ग का अपमान है।भाजपा नेतृत्व इसके लिये इन वर्गों से अविलंब माफ़ी माँगे।
इसे भी पढ़ें: Gujarat Fire breaks out: सूरत में आग का कहर, पैकेजिंग यूनिट में लगी आग 2 की मौत
Mumbai के खार में एक आठ मंजिला इमारत में लगी आग