केरल में बीजेपी कार्यकर्ता की हुई हत्या के उलट वहां की सत्ताधारी सीपीएम सरकार ने आरोप लगाया है कि भाजपा केरल समेत कई जगहों पर हमला करवा सकती है। केरल मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि इंटेलीजेंस की रिपोर्ट मिली है कि बीजेपी कई राज्यों में हमले की योजना बना रही है। केरल विधानसभा में उन्होंने बीजेपी पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि ‘सरकार के पास इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स थी कि बीजेपी राज्य के कुछ हिस्सों में हमले करा सकती है। सरकार ने इसे रोकने के लिए कदम उठाए हैं। सरकार सीबीआई को भी यह मामला सौंपने को तैयार है।
इससे पहले अरुण जेटली रविवार को तिरुवनंतपुरम पहुंचे थे। बता दें कि 29 जुलाई को राजेश नामक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। उसी के परिवारजनों से मिलने के लिए जेटली रिरुवनंतपुरम पहुंचे थे। बीजेपी ने इस घटना का जिम्मेदार सीपीएम को ठहराया था। जेटली ने कहा कि एलडीएफ जब भी सत्ता में आती है, हिंसा की घटनाएं बढ़ जाती हैं। हालांकि केरल सरकार ने भरोसा दिलाया है कि केरल पुलिस हिंसा की घटनाओँ का अच्छे से जांच कर रही है।