गुजरात के बाद अब हिमाचल को भी अपना सीएम मिल ही गया। बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है। जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। जयराम ठाकुर को विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया है। जयराम ठाकुर 5 बार से विधायक हैं। बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जयराम ठाकुर के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर मुहर लगी। ठाकुर के अलावा किसी और के नाम को आगे बढ़ाया भी नहीं गया। हालांकि प्रेम कुमार धूमल के हारने के बाद से जयराम ठाकुर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के बीच सीएम पद को लेकर असमंजस था लेकिन बाद में जयराम ठाकुर को लेकर सभी ने आम सहमति जताई।

नेता चुने जाने के बाद अब जयराम ठाकुर सीधे राज्यपाल से मिलेंगे। इसके बाद 27 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह होगा। बैठक में दोनों ऑब्जर्वर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा हिमाचल प्रदेश के सभी बीजेपी लोकसभा और राज्यसभा सांसद पहुंचे थे। इसके बाद जयराम पर सहमति बनी। दरअसल बीजेपी चाहती थी कि विधायकों में से ही किसी को नेता चुना जाए क्योंकि इससे किसी भी तरह के उपचुनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। जेपी नड्डा का नाम इसलिए आगे नहीं बढ़ाया गया।

जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी अगुवाई में ही पार्टी ने 2007 के चुनावों में जीत हासिल कर सरकार बनाई थी। पार्टी द्वारा सीएम पद का उम्मीदवार चुने जाने के बाद ठाकुर ने खुशी-खुशी सभी का शुक्रिया अदा किया। उनको बधाई देने के लिए भी नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान ही पार्टी के तरफ से प्रेम कुमार धूमल को सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया गया था। उनके नेतृत्व में पार्टी ने स्पष्ट बहुमत तो पा लिया, लेकिन वो खुद अपनी सीट बचाने में फेल हो गए। जिसके बाद सीएम कौन बने, इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here