Bihar Floor Test Live Updates: आज से बिहार विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र की शुरूआत हो गई है। इस दो दिवसीय सत्र में दो बड़े कार्य नीतीश सरकार का शक्ति परीक्षण और दूसरा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा। फ्लोर टेस्ट की बात करें तो आंकड़े पूरी तरह से महागठबंधन के पक्ष में नजर आ रहे हैं। आंकड़ों की बात करें तो महागठबंधन के 164 विधायक हैं। बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की जरुरत होती है। ऐसे में यह साफ नजर आ रहा है कि महागठबंधन आराम से अपना बहुमत साबित कर देगा। बिहार में नई सरकार गठन के 13 दिन बीत चुके हैं।
Bihar Floor Test Live Updates…
- विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
- विजय कुमार सिन्हा ने कहा- कुर्सी ‘पंच परमेश्वर’ है। सभापीठ पर संदेह जताकर आप क्या संदेश देना चाहते हैं? लोग निर्णय लेंगे।
- सदन में अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा- मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपका अविश्वास प्रस्ताव (उनके खिलाफ – अध्यक्ष) अस्पष्ट है। नौ लोगों के जो पत्र मिले, उनमें से आठ नियम के मुताबिक नहीं थे।
- बिहार विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश।
- बिहार की पूर्व सीएम और राजद नेता राबड़ी देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, “वे (BJP) डरे हुए हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनी है। बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ हैं। हमारे पास बहुमत है। सीबीआई (छापे) सिर्फ हमें डराने के लिए है। हम डरेंगे नहीं। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है।”
- JD(U) के एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने बिहार विधान परिषद की अध्यक्षता के लिए नामांकन दाखिल किया। सीएम नीतीश कुमार, राजद नेता राबड़ी देवी व अन्य नेता भी मौजूद रहे।
पेज अपडेट जारी है…