Bihar Bypoll Election: बिहार विधानसभा के 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है। राजद और जदयू की तरफ से लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक वीडियो शेयर कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को कमोजर मुख्यमंत्री बताया है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है कि जब बेरोजगारों ने 19 लाख नौकरियाँ माँगी तो नीतीश कुमार जी आपा खो बैठे! मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलते नहीं सड़क मार्ग से यात्रा करते नहीं, जनता से सीधा संवाद है नहीं, जब मजबूरन चुनावी सभा में जाना पड़ता है तब युवा उनसे बेरोजगारी पर सवाल करते है तो कमजोर मुख्यमंत्री भड़क जाते है?
Nitish Kumar ने लालू यादव पर किया था हमला
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव के बयान का जवाब देते हुए राजद सुप्रीमो पर पलटवार किया है। जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पूछा गया कि लालू यादव का कहना है कि वे पटना नीतीश कुमार का विसर्जन कराने आए हैं, इस पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘विसर्जन क्यों सीधा गोली ही मरवा दें। सबसे अच्छा यही होगा। बाकी कुछ नहीं कर सकते हैं। चाहें तो गोली मरवा सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते।’
लालू यादव ने नीतीश कुमार पर साधा था निशाना
इससे पहले आज दिन में लालू यादव ने नीतीश कुमार के बारे में कहा, ‘नीतीश कुमार का गुणगान किया गया …पीएम मोदी, बीजेपी को पता होगा… हर कोई नारा लगा रहा था “एक पीएम नीतीश जैसा होना चाहिए”… उन्हें पीएम मटीरियल बताया जा रहा था … ऐसा अहंकार और लालच…।’
हमसे ज्यादा किसी ने कांग्रेस की मदद नहीं की: लालू यादव
उन्होंने कहा, ‘मुख्य भूमिका कांग्रेस की होनी चाहिए। क्या हमसे ज्यादा किसी ने कांग्रेस की मदद की है… यह पुरानी पार्टी है, राष्ट्रीय पार्टी है, हम अभी भी उन्हें ऐसा मानते हैं..। हमने कांग्रेस, लेफ्ट और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन किया था।’
राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, ‘ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं, डीजल की कीमत घी से ज्यादा है.. लोग बिना कड़वा तेल (सरसों के तेल) के रसोई कैसे बनाएंगे।’
यह भी पढ़ें: Lalu Yadav की ‘भकचोन्हर’ टिप्पणी पर विवाद, कांग्रेस नेता मीरा कुमार बोलीं- दलित समुदाय के स्वाभिमान को पहुंचाई ठेस