Covid 19: सूत्रों के अुनसार ऐसी जानकारी सामने आई है कि Bharat Biotech ने अपनी इंट्रानसल कोविड वैक्सीन के बूस्टर डोज के Phase 3 Clinical Trial के लिए DCGI को आवेदन भेजा है। बूस्टर डोज उन लोगों के लिए है जिन्हें Covaxin और Covishield का टीका लगाया जा चुका है।
को-विन डैशबोर्ड से मिले डेटा के मुताबिक अब तक 137 करोड़ कोरोना के टीके लग चुके हैं। देश में 82.69 करोड़ लोगों ने पहली खुराक ली है तो वहीं 54.97 करोड़ लोगों को Vaccine के दो डोज लग चुके हैं। Uttar Pradesh में सबसे ज्यादा Vaccine के 18.60 करोड़ Dose लगे हैं।

24 घंटों में Covid-19 के 6,563 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 6,563 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए और 132 मौतों की सूचना मिली है। भारत में अब कोविड मामलों की कुल संख्या 3,47,46,838 हो गई। वहीं कोरोना से अब तक कुल 4,77,554 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में 82,267 कोरोना केस एक्टिव हैं।
कोविड-19 के नए वैरियंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ रहा है। देश में ओमिक्रॉन के अब 168 मामले हो गए हैं। Maharashtra में सबसे ज्यादा 54 ओमिक्रॉन के मामले मिले हैंं। दिल्ली (28), राजस्थान(17) , गुजरात (19) , कर्नाटक (19) जैसे राज्यों में भी लोग इस वेरियंट की चपेट में बुरी तरह से आए हैं।
यह भी पढ़ें: Navi Mumbai के एक स्कूल में फूटा कोरोना बम, 16 छात्र हुए Covid Positive