Beating the Retreat: Republic Day Celebrations के औपचारिक समापन के अवसर पर नई दिल्ली के विजय चौक में ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। बता दें कि हर साल इस समारोह में पारंपरिक रूप से सैन्य बैंड द्वारा संगीत समारोह का प्रदर्शन किया जाता है।

Beating the Retreat में यह धुन हुईं शामिल
इस साल के समारोह में 26 धुनें बजाई गईं। जिसमें हे कांचा, चन्ना बिलौरी, जय जन्म भूमि, नृत्य सरिता, विजय जोश, केसरिया बन्ना, वीर सियाचिन, हाथरोई, विजय घोष, लाडाकू, स्वदेशी, अमर चट्टान, गोल्डन एरो, स्वर्ण जयंती, वीर सैनिक, Fanfare by Buglers, आईएनएस इंडिया, यशस्वी, जय भारती, केरल, सिकी ए मोल, हिंद की सेना, कदम कदम बढ़ाए जा, ड्रमर कॉल और ऐ मेरे वतन के लोगों शामिल थीं।
Beating the Retreat में 1,000 ड्रोन आसमान में उड़े
इस बार के बीटिंग द रिट्रीट समारोह के अवसर में 1,000 ड्रोन आसमान में उड़े और बहुत ही शानदार ड्रोन शो का प्रदर्शन हुआ। हमारा देश इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इसी के चलते पहली बार ड्रोन शो का प्रदर्शन किया गया। बता दें कि आईआईटी-दिल्ली के स्टार्ट अप को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार बीटिंग रिट्रीट इवेंट के दौरान 1,000 ड्रोन परफॉर्म किए और ड्रोन शो करने वाला चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद, भारत चौथा देश बन गया।

Beating the Retreat का यह रहा है इतिहास
देश को आजादी मिलने के बाद 1950 में जब प्रिंस फिलिप और एलिजाबेथ द्वितीय पहली बार भारत आए थे तब बीटिंग द रिट्रीट समारोह की शुरुआत हुई थी। बीटिंग द रिट्रीट समारोह को आयोजित करने का विचार मेजर जीए रॉबर्ट्स को आया था जो भारतीय सेना में ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट के एक अधिकारी थे।
यह भी पढ़ें:
- Republic Day 2022: राज्यपाल Anusuiya Uikey ने रायपुर में फहराया तिरंगा, कहा- यह दिन प्रत्येक भारतवासी को अपनी पहचान मिलने का दिन है
- Tamil Nadu की Tableau को इस बार Republic Day Parade में नहीं किया गया शामिल, M. K. Stalin ने कहा- जानबूझकर किया