यूपी के बागपत से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, बागपत में बंदरों पर एक बुजुर्ग की हत्या का आरोप लगा है। पीड़ित परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को दी तहरीर दी है जिसमें, ये आरोप लगाया है कि बंदरों के हमले में उनके परिवार के बुजुर्ग की जान चली गई। हालांकि पुलिस इस घटना को हादसा बता रही है।
बंदरों के आतंक की कई घटनाएं तो इससे पहले आपने खूब सुनी होंगी लेकिन उत्तर प्रदेश के बागपत से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सभी को हैरान करके रख दिया। दरअसल, बागपत के टिकरी गांव के एक परिवार का आरोप है कि उनके परिवार के बुजुर्ग धर्मपाल सिंह घर में हवन-पूजन के लिए लकड़ियां इकट्ठी करने के लिए गए थे, इसी दौरान बंदरों ने उन पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। बंदरों के इस हमले में बुजुर्ग धर्मपाल सिंह को सिर और छाती में गंभीर छोटें आईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिजनों के आरोप के इतर पुलिस की थ्योरी अलग है। पुलिस ने इस घटना को हादसा करार देते हुए कहा कि जांच पड़ताल में पता चला है कि टिकरी गांव के रहने वाले धर्मपाल 17 अक्टूबर को ईंट के एक खंभे के पास लेटे हुए थे। इसी दौरान कुछ बंदर वहां पर मौजूद ईंटों के खंभे में कूद पड़े, जिससे वो ईंटे बुजुर्ग धर्मपाल के ऊपर भरभरा कर गिर पड़ी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
खैर, इस बात में कोई संदेह नहीं है कि कई इलाकों में लोग आजभी बंदरों का आतंक झेलने को मजबूर होते हैं। वक्त-वक्त पर प्रशासन की ओर से बंदरों के इस आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए अभियान भी चलाए गए। लेकिन बागपत की ये घटना लोगों को ये सोचने पर भी मजबूर करती है कि क्या वाकई बंदर इस कदर उत्पाती हो चुके हैं कि अब वो लोगों की जान लेने पर भी आमादा हो गए हैं।