B. R. Ambedkar Status Shayri 2022: संविधान निर्माता के तौर पर प्रसिद्ध बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल यानी कल मनाई जाने वाली है। बाबा साहेब समाज सुधारक होने के साथ-साथ लेखक भी थे। लेखन में रूचि होने के कारण उन्होंने कई पुस्तकें लिखी। बाबा साहेब अंबेडकर 32 डिग्रियों के साथ 9 भाषाओं के सबसे बेहतर जानकार थे।

अंबेडकर ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी रमाबाई अंबेडकर तथा दूसरी पत्नी डॉ. सविता अंबेडकर थीं। उनकी जयंती पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस शायरी के जरिए WhatsApp Messages भेज सकते हैं। आप इन Shayri और Images को facbook Status और WhatsApp Status पर भी लगा सकते हैं।

B. R. Ambedkar Status Shayri 2022: हिंदी में शायरी
देश के लिये जिन्होंने विलास को ठुकराया था
गिरे हुए को जिन्होंने स्वाभिमान सिखाया था
जिसने हम सबको तूफानों से टकराना सिखाया था
देश का वो था अनमोल दीपक जो बाबा साहेब कहलाया था

सौ बार चमन महका
सौ बार बहार आई लेकिन
महफ़िल मे रौनक तब आई
जब “जय भीम” की आवाज आई
गली गली मे नीला लहरा देंगे
दुश्मनो को कदमों मे झुका देंगे
महाशक्ती बनेंगी ऐसी की
भारत मे भीम राज्य बना देंगे
Jai Bhim – जय भीम

घर घर में बाबा साहेब पहुंचे यही कोशिश है मेरी
हर जय भीम वाला सूट-बूट मे रहें यही चाहत हैं मेरी
भले ही कोई मुझे जय भीम ना कहे
हर अपने को जय भीम कहना आदत है मेरी
Happy Ambedkar Jayanti

गरज उठे गगन सारा
समुन्दर छोडें आपना की नारा
हिल जाए जहान सारा
जब गूंजे “जय भीम” का नारा
रुतबा मेरे सर को तेरे संविधान से मिला है
ये सम्मान भी मुझे तेरे संविधान से मिला है
औरो को जो मिला है वो मुकदर से मिला है
हमें तो मुकदर भी तेरे संविधान से मिला है

संबंधित खबरें:
- Rangoli Designs For Ambedkar Jayanti 2022: कब है डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती ? अम्बेडकर जयंती पर यहां देखें सरल रंगोली डिजाइन
- B. R. Ambedkar को मरणोपरांत मिला था ‘भारत रत्न’, जानें इसके पीछे की कहानी