राम मंदिर और यूपी के 10-15 जिलों में मिले धमकी भरे ई-मेल, सुरक्षा बढ़ाने की दी चेतावनी

0
7
राम मंदिर और यूपी के 10-15 जिलों में मिले धमकी भरे ई-मेल, सुरक्षा बढ़ाने की दी चेतावनी
राम मंदिर और यूपी के 10-15 जिलों में मिले धमकी भरे ई-मेल, सुरक्षा बढ़ाने की दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिलाधिकारियों के आधिकारिक ई-मेल पर धमकी भरे संदेश भेजे गए हैं। इनमें से एक धमकी राम मंदिर ट्रस्ट को भी मिली, जिसमें सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई थी। धमकी में कहा गया था कि अगर सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई गई तो मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा।

राम मंदिर ट्रस्ट को यह धमकी सोमवार रात को मिली, जिसके बाद अयोध्या साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया और साइबर सेल द्वारा जांच शुरू की गई। इस धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

इसके अलावा, बाराबंकी, फिरोजाबाद और चंदौली जिलों के जिलाधिकारियों को भी बम से उड़ाने की धमकी वाले मेल मिले हैं। इन धमकियों के बारे में बताया जा रहा है कि ये मेल तमिलनाडु से भेजे गए थे।

कम से कम 10-15 जिलों के जिलाधिकारियों के ऑफिस में भी धमकी भरे ई-मेल पहुंचे हैं, जिनमें कहा गया था कि कलेक्ट्रेट भवन को बम से उड़ा दिया जाएगा।

अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को भी इसी तरह की धमकी प्राप्त हुई है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी। कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराया गया और वहां डॉग स्क्वॉड समेत कई जांच टीमें तैनात की गईं। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने बताया कि अब तक किसी प्रकार की मांग सामने नहीं आई है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी और फिलहाल सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।