AUS-A Women vs IND-A Women: अंतिम ODI में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर बचाई साख, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

0
2

AUS-A Women vs IND-A Women 3rd ODI HIGHLIGHTS: भारतीय महिला-ए टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा उतार-चढ़ाव भरा रहा। टीम इंडिया ने तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर अपनी पकड़ बनाई, हालांकि अंतिम मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलियाई महिला-ए टीम के हाथों 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी। टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करने के बाद भारतीय टीम ने वनडे में शानदार वापसी तो की, लेकिन कंगारू टीम को वाइटवॉश करने का मौका गंवा दिया।

तीसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में 216 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली की धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर सिर्फ 27.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत की बल्लेबाजी

भारत के लिए शेफाली वर्मा (52) और नंदिनी कश्यप (28) ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी लड़खड़ा गई।

  • यास्तिका भाटिया ने 42 रन बनाए, और पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 के निजि स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकीं।
  • तनुश्री सरकार (17) और कप्तान राधा यादव (18) ने छोटे योगदान दिए। पूरी टीम 216 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान ताहलिया मैकग्राथ सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 3 विकेट लिए, जबकि सिआना गिंगर, एला हेवर्ड और अनिका लियरॉयड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेखौफ बल्लेबाजी की। सलामी जोड़ी ने 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

  • एलिसा हीली ने सिर्फ 84 गेंदों पर 137 रन ठोक दिए, जिसमें 23 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
  • दूसरी सलामी बल्लेबाज ताहलिया विल्सन ने अर्धशतकीय पारी के दम पर 59 रन बनाए।
  • वहीं, मध्यक्रम बैटर राचेल ट्रैनमैन 21 रन बनाकर नाबाद रहीं।

भारत की ओर से केवल कप्तान राधा यादव को सफलता मिली, जिन्होंने 6 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वहीं, मिन्नू मनी (6 ओवर में 55 रन), साइमा ठाकोर (6 ओवर में 42 रन) और शबनम शकील (4 ओवर में 32 रन) इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए।

भारतीय महिला-ए टीम ने ये अनऑफिसियल सीरीज तो अपने नाम कर ली, लेकिन आखिरी मैच में मिली एकतरफा हार ने कई सवाल खड़े कर दिए। बल्लेबाजी में स्थिरता और गेंदबाजी में धार की कमी साफ दिखी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बेहतरीन लय और आक्रामकता से मैच को एकतरफा बना दिया।

ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम स्क्वॉड

प्लेइंग इलेवन: ताहिला विल्सन, एलिसा हीली (विकेटकीपर), रेचल ट्रेनामन, ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), अनिका लीरॉयड, टेस फ्लिंटॉफ, निकोल फाल्टम, एला हावर्ड, सियाना जिंजर, लूसी हैमिल्टन, डार्सी ब्राउन

बेंच: किम गर्थ, एमी लुईस एडगर, जॉर्जिया प्रेस्टविज, लॉरेन चेटल, मैटलिन ब्राउन, कोर्टनी वेब, लिली मिल्स, मैडी डार्के

इंडिया ए महिला टीम स्क्वॉड

प्लेइंग इलेवन: शैफाली वर्मा, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, तेजल हसबनीस, यास्तिका भाटिया, तनुश्री सरकार, राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मनी, तनुजा कंवर, साइमा ठाकुर, शबनम मोहम्मद शाकिल

बेंच: धारा गुज्जर, प्रेमा रावत, तितास साधु, उमा छेत्री, जोशिता वी.जे.