लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Khiri Violence) को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि हिंसा का कथित आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) देश छोड़कर नेपाल (Nepal) भाग गया है। सोशल मीडिया यूजर कह रहे हैं कि “मंत्री का लाल भाग गया नेपाल” इन कयासों पर अशीष मिश्रा के चचेरे भाई अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा भाई को कातिल नहीं है जो देश छोड़कर भाग जाएगा। वह यहीं पर है जल्दी ही पुलिस के सामने पेश होगा। नेपाल वाली थ्योरी पर सब अपनी प्रतिक्रिया पेश कर रहे हैं। इस पर कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी मिर्जापुर (Mirzapur) वाले डायलॉग के सहारे अपनी प्रतिक्रिय दी है।
उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि चैनल चैनल पुकार मुन्ना भैया फरारा हैं। बता दें कि कुमार विश्वास लखीमपुर खीरी हिंसा से लेकर और आर्यन खान पर मुखर होकर अपनी बात रख रहे हैं। पोस्ट में कुमार विश्वासन ने अपना भी दर्द बयां किया है।
Kumar Vishwas का तंज
उन्होंने लिखा, “चैनल-चैनल पुकार है कि मुन्ना भैया फ़रार हैं।वैसे भी आजकल क़ालीन भैया ही सरकार हैं।संभवतः गोपनीय प्रवास पर आरोपमुक्ति के जुगाड़-चिंतन में व्यस्त भविष्य के विधायक/सांसद आदरणीय मुन्ना भैया से सादर निवेदन है कि लोकतंत्र के इस क़ालीन पर अब पधार भी जाएँ।पूरी व्यवस्था हाथ जोड़े आपके “आशीष” की प्रतीक्षा कर रही है क़ालीन भैया ।मुन्ना भैया आप कल जलूल-जलूल पेश हो जाना प्लीऽऽज़
हमारा भी ज़रा भ्रम बना रहेगा कि न्याय सबके लिए समान है
“लहर की प्यास पर पहरे बिठाए जाते हैं, समंदरों की तलाशी कोई नहीं लेता…!”

डॉ. कुमार विश्वास ने ट्विटर पर भी इस बात को दोहराया है।
गौरतलब है हिंसा के पहले दिन से ही कहा जा रहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने लखीमपुर खीरी में तीनों कृषि कानूून का विरोध कर रहे किसानों को अपनी गाड़ी से कुचल दिया था जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। घटना 3 अक्तूबर को हुई थी। अभी तक आशीष मिश्रा से कोई पूछताछ नहीं हुई। राज्य की पुलिस ने 8 अक्तूबर को आशीष मिश्रा को पेश होने का आदेश दिया था लेकिन वह अभी तक फरार है।
यह भी पढ़ें:
Lakhimpur Khiri Case : UP सरकार के वकील Harish Salve और CJI के बीच कोर्ट में क्या बात हुई? पढ़ें…